भाजपा ने जनरक्षा यात्रा निकालकर केरल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार व हत्या का विरोध जताया -शहीदों को श्रद्धांजलि दी व पैदल मार्च निकाला

भाजपा जनरक्षा यात्रा

इंदौर 13 अक्टूबर,2017/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महामंत्री श्री गणेश गोयल, श्री नानूराम कुमावत, श्री जगदीश करोतिया ने बताया कि केरल में हिन्दूओं व भारतीय जनता पार्टी एवं संघ परिवार के लगभग 250 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। इस तरह हिन्दुओं पर केरल में कम्युनिष्ट हत्यारों के द्वारा निर्दोष लोगों पर भीषण अत्याचार किये जा रहे है।

उक्त घटनाओं के विरोध स्वरूप भाजपा के द्वारा आज बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चिमनबाग मैदान के पास चिकमंगलूर चौराहे पर शहीद कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देकर रोष व्यक्त कर केरल की कम्युनिष्ट सरकार के प्रति नारेबाजी की गई। इसके बाद चिकमंगलूर चौराहे से मृगनयनी एम्पोरियम एम.जी. रोड तक पैदल मार्च निकाला गया।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा महामंत्री श्री नानूराम कुमावत ने किया एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा ने माना।

श्रद्धाजंलि सभा को नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, सुश्री उषा ठाकुर, श्री जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा ने संबोधित किया।

जनरक्षा यात्रा के समापन के पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं विधायकों ने भाजपा नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा के नेतृत्व में संभागायुक्त कार्यालय पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें केरल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गयी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा ने ज्ञापन का वाचन किया।

उक्त कार्यक्रम में संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री जीतू जिराती, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री मधु वर्मा, नगर महामंत्री श्री गणेश गोयल, श्री नानूराम कुमावत, श्री जगदीश करोतिया, वरिष्ठ नेता श्री गोविन्द मालू, श्री अजयसिंह नरूका, जिला महामंत्री श्री चिन्टू वर्मा, श्री गुमानसिंह पंवार, नगर उपाध्यक्ष श्री राजेश आजाद, श्री हरप्रीतसिंह बक्षी, श्री हरीश डावानी, श्री जयदीप जैन, श्री बबलू शर्मा, श्री जयंत भिसे, श्रीमती अंजू माखीजा, श्री अशोक खंडेलवाल, श्री राजेश स्वामी, श्री हरिनारायण शर्मा, श्री अनंत पंवार, श्री गोलू शुक्ला, श्री पदमा भोजे, श्री घनश्याम नारोलिया, श्री महेन्द्र ठाकुर, श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, श्री शिव डिंगू, श्री मुकेश जरिया, श्री सुरेन्द्र मण्डले, श्री अनिल जोशी, श्री लाखन पटेल, गौरव तिवारी, रचना गुप्ता, वीणा शर्मा, सविता अखण्ड, सविता पटेल, गायत्री गोगडे, शैलजा मिश्रा, अखिलेश शाह, मुकेश अग्रवाल, देवकीनंदन तिवारी, भरत आंजना, लक्ष्मीनारायण पटेल, विशाल राठी, तुलसी प्रजापत, ज्योति पंडित, श्रद्धा दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी कार्यकर्ता विधानसभावार एकत्रित हुए। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के तीनों मंडल के कार्यकर्ता क्रमशः बड़ा गणपति, कुम्हारखाडी, कुशवाह नगर से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के चारों मंडल के कार्यकर्ता परदेशीपुरा चौराहा से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के दोनों मंडल के कार्यकर्ता छावनी चौराहा व राजबाड़ा से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक  4 के दोंनो मंडल के कार्यकर्ता महूनाका चौराहे से, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के तीनों मंडल के कार्यकर्ता क्रमशः मालवा मिल चौराहा, खजराना मंदिर चौराहा व बंगाली चौराहा से, विधानसभा राऊ के दोंनो मंडल के कार्यकर्ता भंवरकुआ चैराहा व राऊ, सांवेर के निपानिया मंडल एवं देपालपुर के सरदार पटेल मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर चिकमंगलूर चौराहा पहुचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *