अटारी बॉर्डर पर लगे तिरंगे से भारत कर सकता है जासूसी: PAK को शक

Tallest Flag

इस फ्लैग की ऊंचाई 360 फीट है। यह देश में सबसे ऊंचा फ्लैग है।

अमृतसर. अटारी पर लगाए गए देश के सबसे ऊंचे तिरंगे से पाकिस्तान डर गया है। उसे शक है कि इससे भारत जासूसी कर सकता है। बता दें कि भारत ने रविवार को ही 360 फीट ऊंचा यह फ्लैग फहाराया है। यह इतना ऊंचा है कि लाहौर से भी नजर आएगा। इस फ्लैग का पोल 360 फीट लंबा है, फ्लैग की लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट है। इस पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च अाया है।

पाक ऑफिसर्स ने कहा- दूर लगाओ फ्लैग…

– मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फ्लैग ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है।

– पाकिस्तान के अॉफिसर्स ने इसे इंटरनेशनल ट्रीटी के खिलाफ बताते हुए यह फ्लैग बॉर्डर से दूर लगाने को कहा है।

– भारतीय ऑफिसर्स का कहना है कि फ्लैग को जीरो लाइन से 200 मीटर पहले लगाया गया है। यह किसी भी तरह इंटरनेशनल ट्रीटी के खिलाफ नहीं है।

पाक के ऑब्जेक्शन पर पंजाब सरकार के मिनिस्टर अनिल जोशी ने कहा कि हमें अपनी जमीन पर फ्लैग फहराने से कोई नहीं रोक सकता।

गिनीज और लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी

– रविवार को पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल जोशी ने अपने छोटे बेटे के हाथों बटन दबवाकर इस फ्लैग को फहराने की रस्म अदायगी की।

– इस मौके पर बीजेपी लीडर जोशी ने कहा कि इस फ्लैग को वो गिनीज और लिम्का रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे।

– गुड़गांव की एक कंपनी इस प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट देख रही है।

– जीरो लाइन के पास पंजाब टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में तीन एकड़ के एरिया में इसे लगाया गया है।

– यह फ्लैग लाहौर से भी नजर आएगा। बता दें कि अटारी बॉर्डर से लाहौर की दूरी सिर्फ 24 किलोमीटर है।

देश में और कितने ऊंचे तिरंगे

237 फीट: कटराज लेक पुणे में फहराया गया यह फ्लैग महाराष्ट्र में सबसे ऊंचा है।

250 फीट: फरीदाबाद में अमित शाह ने इसे फहराया था।

269 फीट: रायपुर के तेलीबंधा झील के करीब सीएम रमन सिंह ने 269 फीट की ऊंचाई पर नेशनल फ्लैग फहराया।

291 फीट: हैदराबाद में हुसैन सागर लेक के पास संजीवा पार्क में लगाया गया है।

293 फीट: डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने रांची में ये फ्लैग फहराया था।

अब पाकिस्तान के इस हास्यास्पद भय पर क्या कहा जाये ?
शायद यह शेर ही काफी है –

हमने अपनी ओर से आपको नफरत
का कभी दिया नहीं कोई मौका ,
यह तो जनाब आप की ही हीनभावना,
आपसे हमेशा करती रहती है धोखा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *