पीएम नरेंद्र मोदी ने जीता ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ का ऑनलाइन पोल

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ‘टाइम’ के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ खिताब के लिए ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत लिया है। इस खिताब के लिए उनका मुकाबला दुनिया भर के कई कलाकारों और राजनेताओं के साथ है। विजेता के नाम की घोषणा 7 दिसंबर को होगी। उन्हें वोट देने वाले पाठकों में बड़ी तादाद में भारतीय शामिल हैं।

पाठकों द्वारा दिए जाने वाले वोटों के हिसाब से देखें, तो मोदी सबसे पहले नंबर पर हैं। हालांकि यह खिताब किसे दिया जाए, इसका अंतिम निर्णय मैगजीन के संपादकों द्वारा किया जाता है। जरूरी नहीं कि यह खिताब PM मोदी को ही मिले, लेकिन इससे इतना तो पता चलता ही है कि दुनिया इन नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों के बारे में क्या सोचती है।

रविवार रात को बंद की गई वोटिंग में मोदी को 18 फीसद पाठकों का वोट मिला। मोदी का सबसे नजदीकी मुकाबला बराक ओबामा, डॉनल्ड ट्रंप और जूलियन असांजे से रहा। अपने सभी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिले। इस खिताब की दावेदारी में हिलरी क्लिंटन और मार्क जकरबर्ग का भी नाम है। हाल के दिनों में नोटबंदी के अपने फैसले के कारण मोदी काफी चर्चा में रहे हैं।

ऑनलाइन पोल के नतीजों का विश्लेषण करते हुए पोल के मेजबान अपेस्टर ने पाठकों की वरीयताओं में अंतर पाया। पाया गया कि मोदी को भारतीयों की ओर से काफी वोट मिले। साथ ही, उन्हें कैलिफोर्निया और न्यू जर्सी से भी उन्हें काफी वोट मिले। हर वर्ष टाइम पत्रिका साल के सबसे प्रभावी शख्स का चुनाव करती है। इस खिताब के लिए चुनी गई हस्ती के साथ नकारात्मक और सकारात्मक, दोनों ही तरह के कारण हो सकते हैं। किस शख्स का प्रभाव इस साल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रहा, इस आधार पर विजेता के नाम का चुनाव किया जाता है।

narendra-modi
नोटबंदी के बाद भी कम नहीं हुई पीएम मोदी की लोकप्रियता

रिपोर्ट के मुताबिक हाल के कुछ महीनों में पीएम मोदी को भारतीयों की ओर से नई तरह की रेटिंग्‍स मिल रही है. सितंबर में पहले प्‍यू रिसर्च में यह बात साबित हुई है. मैगजीन की ओर से लिखा गया है कि हाल ही में पीएम मोदी ने जब 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने का एलान किया तो नई तरह से उनकी समीक्षा की जाने लगी.

टाइम के मुताबिक पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से नगद पर आधारित कारोबार पर असर पड़ रहा है. साथ ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था भी खतरे में दिख रही है. इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं महसूस की गई.

कई संस्थाओं से मिलकर ऑनलाइन पोल कराता है टाइम

ऑनलाइन पोल के नतीजों का विश्‍लेषण पोल होस्‍ट आपेस्‍टर की ओर से किया गया है. इस विश्‍लेषण के मुताबिक अमेरिका और दुनिया के दूसरे हिस्‍सों के बीच लोगों की पसंद में काफी अंतर नजर आया. पीएम मोदी को कैलिफोर्निया और न्‍यू जर्सी में बसे भारतीयों ने खासा पसंद किया. टाइम मैगजीन ओपेनटॉपिक और आईबीएम वॉटसन के साथ मिलकर इस पोल को अंजाम देती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *